कर्नाटक की कैगा अटॉमिक पावर प्लांट की चौथी इकाई का संचालन 27 नवंबर 2010 को शुरू हो गया. यह भारत का 20वां न्यूक्लियर पावर प्लांट है. इस इकाई की उत्पादन क्षमता 220 मेगावाट है. इसके शुरू होने के बाद देश की परमाणु ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता 4560 मेगावाट से बढ़कर 4780 मेगावाट हो गई.
20वें न्यूक्लियर पावर प्लांट शुरू होने के बाद भारत विश्व का छठा ऐसा देश बन गया, जिसके पास 20 या 20 से अधिक न्यूक्लियर पावर प्लांट हैं. अन्य पांच देश संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान, रूस और दक्षिण कोरिया हैं.
jagranjosh
No comments:
Post a Comment