2010 में ब्रिटेन ने भारत के साथ असैन्य परमाणु करार समझौते पर हस्ताक्षर किए. भारत की ओर से परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष श्रीकुमार बनर्जी और ब्रिटिश उच्चायुक्त रिचर्ड स्टाग ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस समझौते के द्वारा ब्रिटिश कम्पनियों को उपकरण एवं उत्पाद निर्यात करने तथा भारत में रिएक्टर डिजाइन की आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ.
विदित हो कि इस समझौते को अंतिम रूप उसी समय दे दिया गया था. जब फरवरी 2010 के प्रथम सप्ताह में वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ब्रिटेन भारत संयुक्त आर्थिक व्यापार समिति में भाग लेने के लिए लंदन गये हुए थे.
महत्त्वपूर्ण तथ्य
भारत के अंतरराष्ट्रीय परमाणु कारोबार में भागीदारी पर लगे प्रतिबंध को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह द्वारा सितंबर 2008 में ही हटा दिया गया था. प्रतिबंध के हटाये जाने के बाद से भारत के साथ फ्रांस, अमेरिका, रूस, कजाकिस्तान, मंगोलिया, अर्जेंटीना और नामीबिया ने असैन्य परमाणु सहयोग पर हस्ताक्षर कर चुका है. इस समझोते पर हस्ताक्षर करने वाला ब्रिटेन 8 वां देश हो गया
No comments:
Post a Comment